UP Dog Viral Gorakhpur Dog Attack News उत्तर प्रदेश गोरखपुर शाहपुर इलाके में 14 अगस्त की रात को एक आवारा कुत्ते ने शाहपुर (Shahpur Dog news) के पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है। बताया जा रहा है, कि इस आवरा कुत्ते ने 1 घंटे के अंदर 17 लोगों से अधिक पर हमला किया है, जिनमें से महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गोरखपुर में इस आवारा कुत्ते का कहर हैं। तो आज के इस लेख में गोरखपुर में आवारा कुत्ते का कहर के बारे में जानेंगे और क्या है Gorakhpur Dog Attack की सच्चाई।

UP Dog Viral Gorakhpur Dog Attack News उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर इलाके में 14 अगस्त की रात को एक आवारा कुत्ते ने पूरे इलाके में दहशत फैला के रखी है। (Gorakhpur Dog Attack) इस आवारा कुत्ते ने मात्र 1 घंटे के अंदर 17 लोगों पर हमला किया है। जिसमें से महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले की घटना एक सीसीटीवी कैमरे(CCTV camera) में कैद हो गई है. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच सा गया है। वीडियो में दिखाया गया है, कि 22 वर्षी बीबीए (BBA Student) छात्र आशीष यादव(Ashish Yadav) अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे हैं. तभी अचानक से आवारा कुत्ता बहुत ही बुरी तरह से हमला कर देता है. और आशीष यादव को घायल कर देता है। जिससे आशीष यादव को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
UP Dog Viral Gorakhpur Dog news सारी घटना कैद हुई CCTV कैमरे में..
UP Dog Viral Gorakhpur Dog Attack गोरखपुर के शाहपुर में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक यह घटना रात तकरीबन 9:45 बजे हुई है। आशीष यादव जिनकी उम्र 22 साल की है। वह शाहपुर के आवास विकास कॉलोनी(Aawas Vikas colony) में रहते हैं। आशीष यादव अपना घर के बाहर टहलते हुए फोन पर किसी से बात कर रहे थे। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उन पर झपट पड़ा और अपने दात दिखाते हुए सीधे उनके और भाग आशीष ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की लेकिन वाला लगातार उन पर हमला करता रहा। कुत्ते ने पहले आशीष की टांग पर जोर से काटा जिससे आशीष यादव जमीन पर गिर गए। उसके बाद कुत्ते ने उन्हें उनके चेहरे पर हमला कर गया इस हमले के बाद आशीष के मुंह, आंखों और होठों से खून बहने लगा इस आवारा कुत्ते के काटने से आशीष यादव को बहुत ही जख्मी कर दिया। और कॉलोनी के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
UP Dog Viral Gorakhpur Dog Attack एक महिला घर के गेट पर खड़ी थी, आवरा कुत्ते ने किया हमला..
UP Dog Viral Gorakhpur Dog Attack khabar आशीष यादव पर हमला करने के बाद वही आवारा कुत्ता एक महिला पर भी हमला करता है। जो अपने घर के गेट पर खड़ी थी। उस महिला के घुटने और टांग पर गहरे घाव हो गए, इसके बाद कई टांके लगाने पड़े हैं। इसके बाद आवारा कुत्ते ने दो छोटी बच्चियों पर भी हमला किया जो अपने घर के बाहर खेल रही थी। यह सब घटनाएं एक घंटे के अंदर हुई है।(UP Dog Viral) जिससे पूरे शाहपुर के इलाके में दहशत फैला के रखे हुए हैं. फिर तुम में नगर निगम(Nagar Nigam) को इस हमले की सूचना दी लेकिन अब तक कोई भी करवाई नगर निगम की तरफ से नहीं हुई है। Gorakhpur Dog Attack News.

UP Dog Viral Gorakhpur Dog News अस्पताल में वैक्सीन की कमी से बढ़ी मरीजों की परेशानियां..
UP Dog Viral Gorakhpur Dog news आशीष यादव ने कुत्ते को भगाने की बहुत कोशिश की लेकिन आवारा कुत्ता लगातार उन पर हमला करता रहा था। आवरा कुत्ते ने पहले उनकी टांग पर काटा और फिर उनके चेहरे पर हमला कर दिया इस हमले के बाद आशीष यादव के पिता विजय यादव उन्हें जिला अस्पताल(District Hospital) लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर रेबीज वैक्सीन(Rabies Vaccine) उपलब्ध ही नहीं थी। अस्पताल में वैक्सीन की कमी में पीड़ितों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया। अस्पताल में रेबीज की वैक्सीन कमी के कारण डॉग बाइट (Dog Bite) से मरीजों की समस्या बढ़ गई है। नगर निगम को वहा के लोगों ने आवरा कुत्ते के बारे में बताया दिया है। हालाकि अब तक नगर निगम की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गया है। गोरखपुर शाहपुर इलाके के लोग इस आवारा कुत्ते के खौफ से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जिससे लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।