Mohan Charan Majhi: मोहन चरण मांझी कौन हैं, जो सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे, कैसे किया मांझी ने जानिए?

Mohan Charan Majhi: साल 2024 में इस बार के विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने ऐतिहासिक जीत अपने नाम दर्ज कर बहुमत से हासिल किया है, इसी के साथ में राज्य में 24 साल बाद बीजेडी (BJD)सत्ता से बाहर हो गई है। इस बार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी(Odisha BJP)को 147 सीटों में 78 सीट पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी के नवीन पटनायक(Naveen Patnayak)साल 2000 से अभी तक साल 2024 तक। ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे। नवीन पटनायक में इस पद पर 24 साल और 97 दिन तक रहे। अब सरकार बदलकर उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी(Mohan Charan Majhi)बन गए हैं। जानिए इन्होंने यह सब कैसे किया है.

Mohan Charan Majhi: मोहन चरण मांझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं, मंगलवार को उन्हें ओडिशा  बीजेपी दल का नेता चुन लिया गया था, ऐसे में करीब 24 साल बाद ओडिशा को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. और चर्चा इस बात की हो रही है, कि आखिर उड़ीसा की सत्ता में नवीन पटनायक को रिप्लेस करने वाले मोहन चरण मांझी कौन है. मोहन चरण मांझी खनीज संपन्न के दुर जिले के एक मजबूत और तेज तरार आदिवासी नेता हैं. वो एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं.और ओडिशा विधानसभा में अपने प्रदर्शन के लिए वो जाने जाते हैं, उनको बीजेपी का एक विश्वसनीय सदस्य और एक मजबूत संगठित नेता माना जाता है. मांझी ने 2011 में ढेंकनाल लॉ कॉलेज उत्कल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट एलएलबी और 2011 में संग हाई गोंग बहोम इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी एंड साइंस से एमए किया है. मांझी के आरएसएस से भी मजबूत संबंध है. मांझी का राजत करियर दो दशकों से अधिक का रहा है. जनसाधारण से जुड़ने की उनकी क्षमता विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में उन्हें लोकप्रियता दिलाई है. चार बार के विधायक के रूप में उन्हें राज्य की शासन प्रणाली की भी गहरी समझ है. और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए भाजपा की नीतियों को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 2023 में मोहन चरण मांझी(Mohan Charan Majhi)ने स्पीकर के पोडियम पर ताल फेंक दी थी. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि मांजी और उनके विधायक सहयोगी मुकेश महालिंग ने इस बात से इंकार किया था. कि उन्होंने दाल फेंकी है. उन्होंने इसे स्पीकर को भेट किया था. ऐसा उनका कहना था. विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए हलफनामे के मुताबिक मोहन चरण मांजी ने अपनी संपत्ति का पूरा वरा पेश किया था. ओडिशा के नए सीएम के पास ग्रेजुएट डिग्री है. 

Mohan Charan Majhi: Mohan Charan Majhi Networth (मोहन चरण माझी नेटवर्थ)

Mohan Charan Majhi: उन्होंने अपने कुल चल और अचल संपत्ति जो बताई थी. वह ₹ करोड़ 97 लाख की बताई थी. इसके साथ ही उन्होंने इस हलफनामे में अपनी पूरी लेनदेन का भी खुलासा किया था.और बताया था, कि उनके ऊपर 95 लाख ₹ 18000 का कर्ज है. ओडिशा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक रहे, मोहन चरण मांझी की कार पर 2021 में क्योंझर जिले में अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक दिया था. जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. ये धमाका क्योंझर कस्बा मंडुआ इलाके में तब हुआ था. जब बीजेपी विधायक श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेकर वह वापस लौट रहे थे. मांझी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों पर दो देसी बम फेंकने का आरोप लगाया था. उन्होंने उस समय की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी के स्थानीय नेताओं पर हमला कराने का आरोप लगाया था. आपको बताएं तो मोहन चरण मांझी उड़ीसा के 15वें मुख्यमंत्री (Mohan Charan Majhi)चुने गए हैं. और प्रदेश में पहली बीजेपी सरकार का व नेतृत्व करेंगे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. इसी के साथ राज्य में 24 साल बाद बीजेडी सत्ता से बाहर हो गई है. बीजेपी(Odisha BJP) को 147 सीटों में से 78 सीटों पर जीत मिली है नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक वो राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे व इस पद पर 24 साल और 97 दिन तक रहे. अब मांझी प्रदेश की कमान संभालेंगे…Mohan Charan Majhi..

Leave a Comment