Dolly Sohi Death: झनक फेमस स्टार डॉली सोही का निधन हो गया है, डॉली शाह एक्टर्स ने अपनी बहन अमनदीप (Sister Amandeep death) की मौत के कुछ घंटे के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर् डॉली सोही कुछ ही सालों से सर्वाइकल कैंसर (Dolly Sohi Survival Cancer Death)से परेशान रहती थी।
Dolly Sohi Death: डाॅली सोही टेलीविजन जगत के बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है कि दरअसल एक्टर्स डाॅली सोही का आज सुबह 48 साल की उम्र में निधन हो गया है, उनकी बहन अमनदीप सही की भी बीती रात को मृत्यु हो गई थी, अमनदीप के निधन के बाद कुछ ही घंटा में एक खबर सामने दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है कि एक्टर्स डाॅली सोही भी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं,एक्टर्स डाॅली सोही इस दुनिया को बहन के साथ जाते-जाते अलविदा कह दिया है।
एक्टर्स डाॅली सोही सर्वाइकल कैंसर से बहुत दिनों से जूझ रही थी जबकि इनकी बहन अमनदीप सही थी पी लिया से जूझने के बाद मृत्यु हो गई है, उनकी मौत की खबर पुष्टि टाइम्स आफ इंडिया के ईटाइम्स टेलीविजन ने की है।
Dolly Sohi Death: एक्टर्स डाॅली सोही के परिवार में की निधन की पुष्टि
Dolly Sohi Death: ईटाइम्स टेलीविजन (Etimes Television)की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर्स डाॅली सोही (Actors Dolly Sohi) के परिवार ने कहा, कि हमारी प्यारी डाॅली सोही का आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई हैं। हम सब लोग सदमे में हैं,एक्टर्स डाॅली सोही का अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा बता दें कि एक्टर्स के भाई मनु ने कंफर्म (Dolly sohi brother Manu confirm death)किया है कि उनकी बहन और टेलीविजन अभिनेत्री अमनदीप (television actors Amandeep death) सही का मृत्यु हो गई थी, इसके कुछ ही देर बाद एक्टर्स डाॅली सोही का भी निधन की खबर सामने आ गई है।
Dolly Sohi Death: एक्टर्स डाॅली सोही की बहन अमनदीप का पीलिया से हुई मौत
Dolly Sohi Death: आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं की अमनदीप सोही गुरुवार का दिन 7 मार्च साल 2024 की मृत्यु हो गई थी, अमनदीप सोही टीवी एक्टिंग में अमनदीप को बदतमीज दिल में उनके रोल के लिए उनका काफी पापुलैरिटी और फेम और लोगों को पसंद आने लगी थी। ईटाइम्स टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत एक्टर के भाई मनु सही ने बताया कि अमनदीप का पीलिया से जूझने के बाद उनका निधन हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सच है की अमनदीप अब नहीं रही उनके शरीर में साथ छोड़ दिया है अमनदीप को पी लिया था लेकिन हम घर के सभी लोग डॉक्टर से डिटेल से पूछने की स्थिति में नहीं है।
Dolly Sohi Death: एक्टर्स डाॅली सोही एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान मनु ने यह भी कहा था कि एक्टर्स डाॅली सोही की हालत गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें अस्पताल में आराम करने के लिए कहा गया है। हालांकि आज सुबह एक्टर्स डाॅली सोही की भी मौत हो गई है। बता दें कि एक्टर्स डाॅली सोही को साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चल गया था। जिससे उनका इलाज हुआ था, पर उनको कुछ ठीक होने लगी थी लेकिन उनकी बहन अमनदीप की मृत्यु होने के सदमे में एक्टर्स डाॅली सोही वह भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Dolly Sohi Death: एक्टर्स डाॅली सोही को हेल्थ इश्यू की वजह से छोड़ना पड़ा था झनक शो, जिसकी वजह से वह लोगों की पसंदीदा एक्टर्स बनी थी जानिए क्या वजह रही थी?
Dolly Sohi Death: एक्टर्स डाॅली सोही को हाल ही में सांस लेने की बहुत गंभीर समस्या हो गई थी जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज होने के बाद उनमें कुछ सुधार देखा गया था, हालांकि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें झनक शो छोड़ना पड़ा क्योंकि कीमोथेरेपी लेने के बाद वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर सकती थी इसी कारण वह जनक सो पूरा नहीं कर पाई थी।
Dolly Sohi Death: एक्टर्स डाॅली सोही अपने लगभग दो दशक के करियर में कई टीवी शो का हिस्सा बनी रही है,एक्टर्स डाॅली सोही की शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हो गई थी हालांकि जब वह मां बनी तो दोनों के बीच कुछ समस्याएं पैदा हो गई जिससे एक्टर्स डाॅली सोही के परिवार में उनकी बेटी ही फैमिली है। एक्टर्स डाॅली सोही का जीवन काल बहुत ही समस्याओं में व्यतीत किया है, किसी न किसी तरीके से वह परेशानी में रही हैं।